- 05/08/2025
प्रेमी के साथ संबंध बनाते पकड़ाई.. उतार दिया पति को मौत के घाट, रात भर लाश के साथ सोई; ऐसे खुली खौफनाक साजिश की परतें

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पाण्डुका थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। कोपरा गांव के रहने वाले चुम्मन साहू (35) की हत्या उनकी पत्नी प्रतिमा साहू (30) और उनके प्रेमी दौलत पटेल (32) ने मिलकर की। दोनों ने साजिश रचकर चुम्मन को शराब पिलाई और फिर तकिए से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।
डेढ़ साल से चल रहा था अफेयर
चुम्मन और प्रतिमा की शादी को चार साल हो चुके थे और उनके दो बच्चे (1 साल की बेटी और 2 साल का बेटा) हैं। चुम्मन बेरोजगार था और शराब का आदी था। गांव के ही मैकेनिक दौलत पटेल का चुम्मन के घर बिजली के काम के लिए आना-जाना था। इसी दौरान डेढ़ साल पहले दौलत और प्रतिमा के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गए। चुम्मन ने दोनों को कई बार घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था, जिसके बाद वह प्रतिमा के साथ मारपीट करता था। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था।
मोबाइल पर रची हत्या की साजिश
पुलिस पूछताछ में प्रतिमा ने बताया कि वह पति की मारपीट से तंग आ चुकी थी और दौलत के साथ नया जीवन शुरू करना चाहती थी। दोनों ने मोबाइल पर बातचीत कर हत्या की योजना बनाई। 25 जुलाई की रात दौलत ने चुम्मन को खूब शराब पिलाई। जब चुम्मन होश खो बैठा, तो दौलत उसे घर छोड़ने आया। इसके बाद प्रतिमा और दौलत ने मिलकर चुम्मन का तकिए से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।
रात भर लाश के साथ सोई पत्नी
हत्या के बाद दौलत वहां से चला गया, जबकि प्रतिमा रात भर पति की लाश के पास सोती रही। सुबह उसने परिवार वालों को बताया कि चुम्मन की मौत ज्यादा शराब पीने से हुई। परिजनों ने उसकी बात मानकर अंतिम संस्कार कर दिया।
ससुर के शक ने खोला राज
चुम्मन के पिता बिसेलाल को बहू की बातों और दौलत के घर आने-जाने पर शक हुआ। दशगात्र से पहले उन्होंने पाण्डुका थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने प्रतिमा और दौलत को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। प्रतिमा ने बताया कि पति की मारपीट और दौलत के साथ प्रेम संबंधों के चलते उसने यह कदम उठाया।
आरोपियों को जेल
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है, और लोग इस सनसनीखेज हत्याकांड से स्तब्ध हैं।