- 01/09/2022
MP में सीरियल किलर खौफ: इस शहर में चौकीदारों को बना रहा निशाना, अबतक की इतनी हत्याएं


भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले में इस समय लोगों में दहशत का माहौल है. सीरियल किलर लगातार सोते हुए चौकीदारों को अपना निशाना बना रहा है. हत्यारा ड्यूटी के दौरान सोते मिलने वाले चौकीदारों को मौत के घाट उतार रहा है. जिले में अबतक एक के बाद एक तीन सुरक्षाकर्मियों की हत्या हुई है. इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया है.
दरअसल, बीते रोज जिले के भैंसा के कारखाने और आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदारों की हत्या हुई थी. जिसके बाद अब तीसरी हत्या का मामला का सामने आया है. बताया जा रहा है कि सीरियल किलर ने चौकीदार को फावड़े से मृतक के सिर पर कई वार कर गंभीर घायल कर दिया था. उसे इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया. यहां कुछ घंटे चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.
वहीं इस पूरे मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एहतियातन सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही मामले का खुलासा होगा. इस संबंध में उनकी पुलिस अधीक्षक से बात हुई है. सभी स्थानों पर पुलिस और रात्रि गश्त वाले चौकीदारों को अलर्ट किया गया है. घटना को लेकर जनजागरण भी किया जा रहा है.
गृहमंत्री ने कहा कि घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. एक-दो स्थानों पर कोई व्यक्ति दौड़ता दिख रहा है. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कोई एक ही व्यक्ति इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
गौरतलब है कि पिछले तीन दिन में तीन लोगों की हत्या के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. हत्यारा चौकीदारों या घर के बाहर सोने वाले लोगों को अपना निशाना बना रहा है. एक सप्ताह में लगातार तीसरी वारदात के बाद पुलिस के होश उड़ गए हैं. कैंट, सिविल लाइन और अब मोतीनगर थाना पुलिस के साथ अन्य थानों की पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपी का स्कैच बनवाया है.
इसे भी पढ़ें: LPG cylinder price: आज से 100 रुपए सस्ती हुई रसोई गैस, जानिए अपने शहर का रेट
इसे भी पढ़ें: 7 बच्चों का पिता करने जा रहा था पांचवां निकाह, बरात में पहुंचे बच्चे और पत्नी ने की जमकर पिटाई
इसे भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: उफानती नदी में पलटी लोगों से भरी नाव, कई लापता
इसे भी पढ़ें: MP में लव जिहाद: जबरदस्ती बनाया जा रहा युवती पर शादी का दबाव, दी जान से मारने की धमकी