• 01/09/2022

दर्दनाक हादसा: उफानती नदी में पलटी लोगों से भरी नाव, कई लापता

दर्दनाक हादसा: उफानती नदी में पलटी लोगों से भरी नाव, कई लापता

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. जहां उफनती गंगा नदी में दो दर्जन से अधिक लोगों से भरी नाव पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में नाव में सवार कई लोगों के बहने की खबर है. फिलहाल राहत बचाव का कार्य रात में ही जारी हो गया था.

पूरा मामला जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव की है. जहां उफनती गंगा में सवारियों से भरी नाव पलट गई. हादसे में कई लोगों के डूब जाने की आशंका है. वहीं कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक नाव में सवार लोग पशुओं के लिए चारा लेकर जा रहे थे, इसी दौरान ये बड़ा हादसा हुआ. ये भी बताया जा रहा है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. जिससे यह हादसा हुआ. हादसे के बाद से गांव में हड़कंप मचा है.

अठहठा गांव बाढ़ से घिरा है. गांव में नाव डूबने की घटना के बाद करीब छह बजे फ्लड पीएससी की बटालियन मौके पर पहुंची. 4 गोताखोर और फ्लड पीएससी की मदद से रामपुर, कल्याणुपर समेत आस-पास के गांवों में करीब ढाई घंटे तक तलाश की गई, लेकिन लापता लोगों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. गुरुवार सुबह से फिर तलाशी अभियान चलेगा.

वहीं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने नाव हादसे को लेकर जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लोगों को नदी से निकालकर उनका समुचित उपचार कराया जाए.

इसे भी पढ़ें : CBI ने TMC नेता के करीबियों के ठिकानों पर मारा छापा, पशु तस्करी का मामला…

इसे भी पढ़ें : रिसॉर्ट पॉलीटिक्स पर भिड़े पूर्व और वर्तमान सीएम, बघेल ने कहा- .. तब रमन सिंह चुप क्यों थे?

इसे भी पढ़ें : CEO की सीएम पर विवादित टिप्पणी, सरकार की योजनाओं पर भी उठाए सवाल, शोकॉज नोटिस जारी, देखिए VIDEO

इसे भी पढ़ें : झारखंड के विधायकों के लिए छत्तीसगढ़ में खास इंतजाम, मेफेयर रिसॉर्ट में पहुंचाई गई शराब