• 30/09/2022

शशि थरूर, दिग्विजय सिंह आज नामांकन करेंगे दाखिल, मल्लिकार्जुन खड़गे की भी हुई एंट्री

शशि थरूर, दिग्विजय सिंह आज नामांकन करेंगे दाखिल, मल्लिकार्जुन खड़गे की भी हुई एंट्री

Follow us on Google News

कांग्रेस के अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर लगातार सियासत जारी है. उम्मीदवारों की रेस से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाहर होने पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की एंट्री हो गई है. इसके अलावा यह भी खबर सामने आई है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

दरअसल, राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर नामांकन करने की आज अंतिम तिथि है. दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र ले लिया है. वह आज शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वहीं कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने शुक्रवार को चुनाव के संबंध में जानकारी दी है.

मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि शशि थरूर, दिग्विजय सिंह और शायद मल्लिकार्जुन खड़गे आकर नामांकन दाखिल करेंगे. यह लाकतांत्रिक प्रक्रिया है और हर 5 साल में होती थी. उन्होंने कहा कि पहले सह संवेदी उम्मीदवार होता था इसलिए मतदान नहीं होता था. इस बार अधिक लोग नामांकन करना चाहते हैं इसलिए हम (चुनाव के लिए) तैयार हैं.

मिस्त्री ने बताया कि शशि थरूर ने 11:25 बजे तक आने के लिए कहा था और दिग्विजय सिंह ने 11-11:30 बजे के बीच में नामांकन दाखिल करने के लिए कहा था.

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्तूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्तूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे.