• 22/06/2024

अदन की खाड़ी में जहाज पर अटैक, भारतीय नौसेना ने तुरंत पहुंचाई मदद, ‘रक्षक’ बना INS विशाखापट्टनम

अदन की खाड़ी में जहाज पर अटैक, भारतीय नौसेना ने तुरंत पहुंचाई मदद, ‘रक्षक’ बना INS विशाखापट्टनम

Follow us on Google News

भारतीय नौसेना ने अदन की खाड़ी में एक जहाज पर ड्रोन हमले के बाद इमरजेंसी मैसेज मिलने पर तुरंत मदद पहुंचाई। हूती विद्रोहियों के हमले में जहाज ‘टूटर’ के डूबने की घटना के बाद यह हमला किया गया है। ‘टूटर’ के डूबने की घटना से स्पष्ट है कि गाजा पट्टी में इजराइल-हमास संघर्ष के बीच महत्वपूर्ण समुद्री मार्ग में जहाजों पर ईरान समर्थित हूतियों के हमले तेज हो गए हैं।

इस बीच, अमेरिकी अधिकारियों ने कथित हूती हमलों की प्रतिक्रिया में अमेरिकी जवाबी कार्रवाई का नेतृत्व करने वाले विमानवाहक पोत ‘यूएसएस ड्वाइट डी. आइजनहावर’ को लौटने का आदेश दिया है।

ब्रिटेन के समुद्री व्यापार संचालन केंद्र (यूकेएमटीओ) ने कहा कि शुक्रवार देर रात निशाना बनाए गए जहाज के कप्तान ने ‘‘जहाज के नजदीक विस्फोट होते देखे’’।यूकेएमटीओ ने बताया कि चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और जहाज नजदीकी बंदरगाह की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, इसने इस बात की जानकारी नहीं दी कि जहाज को कोई क्षति पहुंची है या नहीं।

नौसेना ने कहा कि समुद्री डकैती विरोधी अभियानों के लिए अदन की खाड़ी में तैनात आईएनएस विशाखापट्टनम ने एक ड्रोन हमले के बाद मार्शल द्वीप के झंडे वाले एमवी गेंसों पिकार्डी के संकट कॉल का तेजी से जवाब दिया।”अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती रोधी गश्त कर रहे आईएनएस विशाखापट्टनम ने डिस्ट्रेस कॉल को स्वीकार किया।