- 14/02/2023
‘घर पर ही रहें बाबू-सोना..’; लाठी को तेल पिलाते शिव सैनिकों ने दी ये चेतावनी, Video वायरल
आज प्रेमी जोड़ों का त्यौहार वैलेंटाइन डे है। प्यार करने वाले इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं और इसे कुछ खास तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं। इसके लिए पार्क से लेकर मॉल और रेस्टोरेंट जाते हैं। लेकिन अगर आप भी अपने प्रेमी-प्रेमिका के साथ वक्त बिताने के लिए ऐसा ही कुछ सोच रहे होंगे तो सावधान हो जाएं। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिवसेना के कार्यकर्ता वैलेंटाइन डे कि विरोध में अपनी लाठियों में तेल पिलाते नजर आ रहे हैं।
इसके साथ ही वे प्रेमी जोड़ों को वैलेंटाइन डे से दूर रहने के लिए उन्हें आगाह भी करते नजर आ रहे हैं कि वे घर से न निकलें। वीडियो मध्य प्रदेश के सागर जिले का बताया जा रहा है। वैलेंटाइन डे के विरोध में शिवसेना के नेता इकट्ठा होते हैं और बकायदा लठ की पूजा कर उसे तेल पिलाते हैं।
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो पर शिवसैनिकों द्वारा लगाए जा रहे नारों को भी सुना जा सकता है। इस दौरान उन्होंने नारे लगाए, “जहां मिले बिट्टू सोना तोड़ देंगे कोना कोना।”
‘जहां मिलेंगे बिट्टू-सोना तोड़ देंगे कोना कोना’.. वैलेंटाइन्स डे के विरोध में शिव सैनिकों की चेतावनी pic.twitter.com/VSdRQdhLFp
— www.thetathya.com (@ThetathyaC) February 14, 2023