• 26/04/2024

ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, चुनाव के लिए एमपी से आया था छत्तीसगढ़

ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, चुनाव के लिए एमपी से आया था छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में ऑन ड्यूटी एक पुलिसकर्मी ने आत्महत्या (Soldier committed suicide) कर ली। जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। फिलहाल आत्‍महत्‍या के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना गरियाबंद जिले के पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के कूड़ेरादादर में हुई। जानकारी के अनुसार जवान प्राथमिक स्कूल भवन में रुका था। जवान जियालाल पंवार 34वीं बटालियन की ए कंपनी में तैनात था, जो मध्यप्रदेश के राजपुर का निवासी बताया गया। वह चुनावी ड्यूटी के तहत छत्तीसगढ़ आया हुआ था।

इधर, रायपुर में पूर्व विधायक के बंगले में एक्‍सीडेंटल फायरिंग में एक हेड कॉन्‍स्‍टेबल की मौत हो गई और प्‍लाटून कमांडर घायल हो गया। पुलिस अध‍िकारी ने बताया कि बंगले स्थित अपने बैरक में प्लाटून कमांडर बंदूक साफ कर रहे थे इस दौरान उनके हाथ के आरपार होते हुए गोली हेड कॉन्‍स्‍टेबल के सीने में जा घुसी। दोनों को अस्‍पताल ले जाया गया जहां, पुलिसकर्मी की मौत हो गई।