• 20/03/2024

बारिश ने खोली स्कूलों की पोल, मिड डे मील खा रहे बच्चों पर भरभराकर गिरा छज्जा, 11 स्टूडेंट घायल

बारिश ने खोली स्कूलों की पोल, मिड डे मील खा रहे बच्चों पर भरभराकर गिरा छज्जा, 11 स्टूडेंट घायल

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई जिलों में मार्च में मानसून वाली बारिश हो रही है. इस बीच कोरबा के एक स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है. छत गिरने से 11 बच्चे घायल हो गए. सभी का इलाज कराया जा रहा है. कुछ बच्चों का एक्सरे भी करवाया जा रहा है.

दरअसल, पसान क्षेत्र के दर्रीपारा इलाके में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां प्राथमिक स्कूल में जिस वक्त बच्चे मिड डे मील का भोजन खा रहे थे. उसी दौरान आंधी तूफान से स्कूल का छज्जा गिर गया. इस हादसे में ग्यारह स्टूडेंट घायल हो गए. हादसे के बाद सभी बच्चों को आनन फानन में पसान के प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद 6 बच्चों को छुट्टी दे दी गई और पांच बच्चों का इलाज जारी है. इन बच्चों का एक्सरे कराया जा रहा है.

टीन की छत लगाने पर बैन

दर्रीपारा के प्राथमिक स्कूल में बच्चे जिस वक्त मीड डे मील ले रहे थे. उस दौरान ये हादसा हुआ है. स्कूलों में टीन की छत प्रतिबंधित है, फिर भी स्कूल में टीन की छत लगाई गई थी. सीट गिरने के साथ ही बच्चों के सिर पर ईंट गिर पड़ी, जिससे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें काफी चोटें आई है.

नियमों के अनुसार किसी स्कूल के भवन की छत पक्की होनी चाहिए, लेकिन जिस स्कूल में हादसा हुआ है. वहां टीन की सीट लगी हुई थी. जिससे यह हादसा हुआ. जानकारी ये भी मिल रही है कि जब हादसा हुआ, उस वक्त डिप्टी सीएम अरुण साव कोरबा के दौरे पर थे. उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.