• 20/08/2022

250 रुपये फीस जमा नहीं करने पर छात्र की पिटाई, 10 दिन बाद अस्पताल में मौत

250 रुपये फीस जमा नहीं करने पर छात्र की पिटाई, 10 दिन बाद अस्पताल में मौत

Follow us on Google News

समय पर 250 रुपये फीस अदा नहीं करने पर एक नाबालिग छात्र की स्कूल में बेरहमी से पिटाई की गई। मार-पीट से सहमे छात्र का मेडिकल कॉलेज में 10 दिनों तक इलाज चला। इसके बाद उसकी मौत हो गई। मौत से नाराज परिजनों ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद आरोपी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले का है। बताया जा रहा है कि 14 साल का छात्र एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। उसकी 250 रुपये की फीस बकाया थी। परिजनों का आरोप है कि फीस जमा करने के नाम पर शिक्षिका ने उसकी जमकर पिटाई की। जिसके बाद उसे बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां 18 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई का कहना है कि टीचर ने छात्र को फीस के लिए टॉर्चर किया। उनके पास फीस जमा करने के 250 रुपये नहीं थे। छात्र घर आकर बताया कि फीस के लिए उसे मारा पीटा जा रहा है। जिसके बाद भाई ने प्रिंसिपल से बात कर दो महीने की फीस का ऑनलाइन पेमेंट कर दिया था।

इसे भी पढ़ें : सोमालिया में मुंबई जैसा आतंकी हमला, 15 की मौत, आतंकियों का होटल पर कब्जा