- 01/07/2022
सब इंस्पेक्टर सबूत पेश करने बम लेकर पहुंचा, कोर्ट के अंदर हो गया ब्लास्ट
पटना। पटना सिविल कोर्ट में शुक्रवार को बम ब्लास्ट हो गया। धमाके के बाद कोर्ट परिसर में दहशत के बाद भगदड़ मच गई। इस विस्फोट में एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों पटेल छात्रावास से एक बम बरामद किया गया था। कदमकुआं थाना के सब इंस्पेक्टर सबूत के तौर पर पटना सिविल कोर्ट में पेश करने इसे साथ लेकर आए थे। कोर्ट में सुनवाई से पहले सब इंस्पेक्टर बम को एक टेबल पर रखकर कागजी खानापूर्ति कर ही रहे थे कि अचानक बम ब्लास्ट हो गया। कोर्ट में हुए तेज धमाके के बाद परिसर के भीतर अफरा तफरी और भगदड़ का माहौल बन गया। घटना में सब इंस्पेक्टर को चोंट आई है। जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़ें : माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 5 लाख का एक और इनामी नक्सली ढेर, कई घायल
घटना के बाद पीरबहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गए और अपनी जांच शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में सब इंस्पेक्टर मदन सिंह के दाहिने हाथ में चोट आई है। सब इंस्पेक्टर के अलावा और कोई भी इस घटना में घायल नहीं हुआ है।
इसे भी पढ़ें : नुपूर शर्मा को ‘सुप्रीम’ फटकार, कहा- देश में जो हो रहा उसकी जिम्मेदार आप, टीवी पर माफी मांगें