• 23/09/2024

ट्रेन में सफर कर रहा एक जहरीला सांप! देखकर लोगों की निकली चीखें, सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल

ट्रेन में सफर कर रहा एक जहरीला सांप! देखकर लोगों की निकली चीखें, सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में अचानक सांप की एंट्री का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में ट्रेन में अचानक सांप घुस जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। और डर से उनकी चीखें फूट पड़ी।

एक्सप्रेस ट्रेन में बर्थ के ऊपर एक बड़ा कोबरा सांप फन फैलाए हुए बैठा है। जिससे पूरे कंपार्टमेंट में अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी सिट छोड़कर भागने लगे। इसी दौरान मौजूद एक यात्री ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार जब यात्रियों की नजर सांप पर पड़ी तब ट्रेन कसारा रेलवे स्टेशन पर थी। बताया जाता है कि 5 फीट लंबा सांप सीट के नीचे छिपा हुआ था। जो अचानक से साइड बर्थ से बाहर निकल आया हालांकि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। सांप की सूचना ट्रेन के स्टाफ को दी गई। जिन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए उस कोच को ट्रेन से अलग कर दिया।