• 20/02/2025

Breaking: देवेंद्र यादव जेल से होंगे रिहा, बलौदाबाजार हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

Breaking: देवेंद्र यादव जेल से होंगे रिहा, बलौदाबाजार हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

Follow us on Google News

बलौदाबाजार हिंसा मामले में रायपुर जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। देश की शीर्ष अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है। देवेंद्र यादव के जेल से बाहर आने में अभी एक-दो दिन का वक्त लग सकता है।

देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने पिछले साल 17 अगस्त को भिलाई स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। उन पर भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल बलौदाबाजार में सतनामी समाज का जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में 10  जून 2024 को बड़ा प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान सतनामी समाज के लोग हिंसक हो गए। हिंसक भीड़ ने कलेक्टर और एसपी ऑफिस में तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की थी। इस दौरान उपद्रवियों ने कलेक्टर परिसर में रखी दर्जनों गाड़ियों को भी आग लगा दिया था।

इस प्रदर्शन से पहले एक सभा हुई थी। जिसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव सहित कई कांग्रेस नेता शामिल हुए थे। मामले में पुलिस ने कार्रवाई  करते हुए बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना था कि गवाहों और आरोपियों के बयान के साथ ही मिले वीडियो साक्ष्य के बाद विधायक को आरोपी बनाया गया है।

इससे पहले बलौदाबाजार पुलिस पूछताछ के लिए देवेंद्र यादव को 4 नोटिस दिया था। लेकिन इसके बावजूद विधायक बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास पेश नहीं हुए। बल्कि उन्होंने बयान देने से इंकार कर दिया था और कहा था कि व्यस्तता की वजह से वे बयान देने बलौदाबाजार नहीं आ सकते। पुलिस को अगर बयान दर्ज करना है तो वो उनके पास आएं और बयान लेकर जाएं। जिसके बाद बलौदाबाजार पुलिस ने पिछले साल 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया था।