• 27/03/2023

Survey: छत्तीसगढ़ में आज चुनाव हुए तो किसकी सरकार? सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे

Survey: छत्तीसगढ़ में आज चुनाव हुए तो किसकी सरकार? सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस के साथ ही अन्य दलों ने भी तैयारी शुरु कर दी है। कांग्रेस का दावा है कि भूपेश सरकार अपने किए कामों की वजह से एक बार फिर सत्ता में आएगी। वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, जनत उन्हें सबक सिखाएगी और राज्य में एक बार फिर पार्टी की सरकार बनेगी। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी ने भी अपनी ताल ठोंक दी है। अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों रायपुर में हुई सभा में 24 घंटे फ्री बिजली देने का अपना पांसा फेक कर मुकाबले को रोचक कर दिया है। इन सबके बीच एक नया सर्वे सामने आया है।

एबीपी न्यूज के लिए मैट्राइज के ताजा सर्वे के मुताबिक अगर छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव हो तो दोनों दल बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। कांग्रेस को 44 फीसदी तो बीजेपी को 43 फीसदी वोट मिलेंगे। वहीं अन्य के खाते में 13 फीसदी वोट जाएंगे। वहीं सीटों की बात करें तो आज अगर चुनाव होते हैं तो सर्वे के मुताबिक पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस की सीटें काफी कम हो रही है लेकिन पार्टी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। कांग्रेस को 47 से 52 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं बीजेपी को पिछले चुनाव के मुकाबले बड़ा फायदा मिलते नजर आ रहा है। आज की तारीख में बीजेपी को 34 से 39 सीटें मिल सकती है। जबकि अन्य के खाते में 1 से 5 सीटें जा सकती है।
सर्वे के मुताबिक जनता का भरोसा अभी भी भूपेश बघेल के साथ है। सर्वे के नतीजे इस ओर साफ इशारा कर रहे हैं कि सियासी सेहरा पहनने के लिए सूबे में इस बार दोनों ही दलों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

क्या मोदी गेम चेंजर साबित होंगे?

हालांकि सर्वे में बीजेपी के लिए एक अच्छी खबर है। सर्वे में शामिल लोगों से जब सवाल किया गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित होंगे तो इस सवाल पर 38 फीसदी लोगों का मानना था कि काफी संभावना है। वहीं 23 फीसदी लोगों का कहना है कि मोदी का थोड़ा बहुत असर पड़ सकता है। जबकि 39 फीसदी लोगों का मानना है कि पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने से नतीजों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

2024 में किसके साथ?

इधर केन्द्र सरकार के कामकाज की बात करें तो छत्तीसगढ़ के 38 फीसदी लोगों ने बहुत बेहतर बताया है। वहीं 44 फीसदी लोगों ने संतोषजनक और महज 18 फीसदी लोग केन्द्र सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं उन्होंने केन्द्र सरकार के कामकाज को काफी खराब बताया है।
उधर 46 फीसदी लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामकाज को काफी बेहतर मानते हैं। वहीं 48 फीसदी लोगों ने मोदी के कामकाज को संतोषजनक बताया है। जबकि फीसदी लोगों ने बेहद खराब बताया है। सर्वे से नजर आ रहा है कि लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी के साथ खड़ी दिख रही है। हालांकि विधानसभा के लिए तकरीबन 6 से 7 महीने का वक्त है वहीं लोकसभा के लिए 1 साल बाकी है।
मैट्राइज का दावा है कि सर्वे के दौरान छत्तीसगढ़ में 27 हजार लोगों ने अपनी राय दी है। इसमें में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है।