• 24/01/2023

जेसीआई मेडिको सिटी की नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण

जेसीआई मेडिको सिटी की नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण

Follow us on Google News

जेसीआई रायपुर मेडिको सिटी की नवीन कार्यकारिणी की १० वां शपथग्रहण समारोह मोतीमहल पैलीडियम , वीआईपी चौक में आयोजित किया गया। नए अध्यक्ष जेसी डॉ अनिल गुप्ता जी,नेत्र रोग विशेषज्ञ व जेसी डॉ निखिल मोतीरामानी ,हॄदय रोग विशेषज्ञ सचिव पद एवं संपूर्ण कार्यकारिणी का शपथग्रहण संपन्न हुआ। पूर्व अध्यक्ष डॉ अर्पण चतुर्मोहता व जेसीरेट चेयरपर्सन डॉ सुरभि चतुर्मोहता ने विधिवत सारी जिम्मेदारी नव निर्वाचित अध्यक्ष जेसी डॉ अनिल गुप्ता व जेसीरेट चेयरपर्सन डॉ शुभ्रा अग्रवाल गुप्ता को प्रदान की।

जेसीआई रायपुर मेडिको सिटी रायपुर के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों की एक ऐसी अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो समाज सेवा के कार्यक्रम संचालित करती है व निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करती है।

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी, कॉलर ने कहा- 13 वीं की तैयारी कर लो

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में एजाज ढेबर,महापौर, विशिष्ट अतिथि डॉ श्रीकांत राजीमवाले , डिप्टी डायरेक्टर एवं रजिस्ट्रार छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल, विशिष्ट अतिथि जेसी डॉ विनय जयसवाल विधायक एवं डायरेक्टर सीजीएमएएसी, विशेष अतिथि जेसी डॉ देवेंद्र नायक ,डायरेक्टर बालाजी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ,विशेष अतिथि जेसी डॉ यूसुफ मेमन ,डायरेक्टर सीबीसीसी संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल, कीनोट स्पीकर जेसीआई सेनेटर डॉ मनीष कुमार गुप्ता ,पूर्व राष्ट्रीय अधिकारी एवं पूर्व मंडल उपाध्यक्ष जेसीआई इंडिया , शपथ अधिकारी जेएफएम आशीष गोयल राष्ट्रीय अधिकारी ,जेसीआई इंडिया वा जेसीआई मेडिको से डॉ अश्वनी देवांगन,डॉ जितेंद्र सराफ, डॉ कृष्णकांत साहू, डॉ दीपक अग्रवाल, डॉ अजय सहाय, डॉ प्रिया सराफ,डॉ आशीष सिन्हा, डॉ फरीद शेख, डॉ प्रियदर्शनी, डॉ संध्या साहू, डॉ सुजीत परिहार, डॉ मनोज लांजेवार, डॉ विनोद आहूजा, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ सुमेधा श्रीवास्तव, डॉ आनंद बंसल, डॉ दीपक जैसवाल, डॉ अजीत साहू, डॉ अरुण अय्यर, डॉ अमित अग्रवाल, डॉ करण सराफ, डॉ अभिषेक सचदेव , डॉ अविनाश गुप्ता आदि सभी सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे। व सभी ने नवीन उत्साह व जोश के साथ नव वर्ष में काम करने का संकल्प लिया।।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले पर पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम, SIT का भी गठन