- 24/01/2023
देश के जाने-माने उद्योगपति से फिरौती की डिमांड, 5 मिलयन पौंड नहीं देने पर जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप


जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन और पूर्व सांसद नवीन जिंदल को धमकी पत्र मिला है। जिसमें उनसे 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की फिरौती मांगी गई है। फिरौती नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि यह धमकी भरा पत्र जिंदल की छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील प्लांट में भेजा गया था। प्लांट के एमडी सुधीर राय ने पत्र मिलने के बाद इसकी शिकायत रायगढ़ के कोतरा रोड थाने में दर्ज कराया है।
एफआईआर के मुताबिक उन्हें डाक से उन्हें 18 जनवरी को एक लिफाफा मिला। जिसे उन्होंने 23 जनवरी को खोला। सफेद कागज में लाल डॉटपेन से लिखे गए पत्र में 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की मांग फिरौती के रूप में की गई एवं 48 घंटे के भीतर फिरौती की रकम का भुगतान न होने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। अंत में भेजने वाले ने अपना हस्ताक्षर करते हुए कैदी संख्या 4563/97 केन्द्रीय जेल बिलासपुर लिखा है। लिफाफे के उपर प्रेषक का नाम आई. जुनार राजेन्द्र नगर बिलासपुर लिखा हुआ है।
मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। कोतरा रोड पुलिस ने आईपीसी की धारा 386 और 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आपको बता दें नवीन जिंदल हरियाणा से दो बार सांसद भी रह चुके हैं।