• 10/07/2024

चाय पर लग सकता है बैन! सैंपल में मिला कुछ ऐसा…. फूड सेफ्टी विभाग हुआ अलर्ट

चाय पर लग सकता है बैन! सैंपल में मिला कुछ ऐसा…. फूड सेफ्टी विभाग हुआ अलर्ट

Follow us on Google News

भारत में चाय के दीवानों की लंबी कतार है। यह एक ऐसी ड्रिंक है, जो भारतीय घरों में सुबह शाम पीना बिल्कुल आम बात है। लेकिन अगर हम आपसे ये कहें कि चाय भी आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक है तो आपको यकीन नहीं होगा। जी हां कर्नाटक से एक ऐसे मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

 

दरअसल, चाय फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की जांच के दायरे में आ गई है। प्रोसेसिंग के दौरान पाया गया कि चाय की पत्तियों और डस्ट में बड़ी मात्रा में कीटनाशकों और रंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जांच में ये भी सामने आया है कि खाने-पीने की चीजें बनाने और बेचने वाले लोग रोडामाइन-बी और कार्मोइसिन जैसे फूड कलर्स का इस्तेमाल करते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक है।

 

रिपोर्ट में ये कहा गया है कि चाय में कीटनाशक और उर्वरक मिलाए जाते हैं, जिनसे कैंसर हो सकता है। जिसके बाद कर्नाटक की हेल्थ मिनिस्टरी चाय बागानों पर कार्रवाई करने जा रही है। खासतौर पर उन बागानों पर एक्शन लिया जाएगा जहां चाय उगते समय अधिक मात्रा में कीटनाशक का इस्तेमाल होता है कर्नाटक में मंत्रालय की तरफ से अलग-अलग जिलों से 48 सैंपल लिए गए हैं।