- 31/08/2024
शिक्षा के मंदिर को एक बार फिर टीचर ने किया कलंकित! शराब के नशे में धुत्त क्लास रूम पहुंचा, हेड मास्टर ने कहा- कभी-कभी आते हैं
डिंडोरी जिले से एक गवर्नमेंट स्कूल में एक टीचर का शराब के नशे में धुत्त होकर बच्चों को पढ़ाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि क्लास में बच्चे का बैग सिर पर रखकर शिक्षक झूम रहा है। शिक्षा के मंदिर में एक बार फिर इस शर्मनाक घटना ने बच्चों के भविष्य पर सवाल खड़ा कर दिया है।
मामला समनापुर ब्लॉक के सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जांच में पता चला कि गांव के सरपंच का कहना है कि टीचर कभी-कभार स्कूल आते हैं। और आते हैं तो वह इसी तरह शराब के नशे में रहते हैं कई बार इनकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन आज तक इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
वहीं, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि टीचर की शिकायतें काफी दिनों से मिल रही है वरिष्ठ अफसर को रिपोर्ट भेज दी गई है।
सहायक आयुक्त ने कहा, जांच करेंगे
जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त का कहना है कि हम DEO और BRC से जांच करवाएंगे। अगर वह शराब उन्होंने शराब पी होगी तो उनका मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। अगर शासकीय कार्य के दौरान शराब होने की पुष्टि होती है तो नियम के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है।