- 27/08/2024
ब्लाइंड मर्डर से मचा हड़कंप, सड़क किनारे मिली सरकारी टीचर की लाश… आरोपी की तलाश

उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सरकारी शिक्षिका की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है जिसकी लाश जंगल के किनारे सड़क पर पड़ी मिली।
जानकारी के मुताबिक नसीरपुर इलाके में जंगल के सड़क किनारे एक महिला का शव मिला। महिला के शरीर पर गहरे चोट के निशान थे आशंका जताई जा रही है कि महिला को मार कर यहां फेंक दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला एक सरकारी शिक्षिका थी। शिक्षिका के इस ब्लाइंड मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। और हत्यारों की तलाश में जुटी है।