- 09/03/2025
होली से पहले दिवाली, रोहित के ‘चैंपियंस’ ने फाइनल में कीवियों को हराया, देश में जश्न…


टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। 12 साल बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्राफी में जीत हासिल की। भारतीय टीम की जीत के बाद देश में जश्न का माहौल है। देश भर में देर रात तक जमकर आतिशबाजी की गई।
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतते हुए पहले बैटिंग का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड 251 रन बना पाई। जवाब में टीम इंडिया ने खेलते हुए 49 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 76 रन बनाए, श्रेयस अय्यर ने 48 रन और केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 18 और अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए।