- 23/11/2022
Weather Update Today: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से गिर रहा तापमान, इन राज्यों में बढ़ेगा सर्दी का सितम, जानिए CG में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर भारत के राज्यों में ठंड की शुरुआत होने लगी है. ज्यादातर जगहों पर सुबह-सुबह कोहरा नजर आने लगा है. तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के नीचे तक पहुंचने लगा है. बीते दो दिनों में दिल्ली की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई. आज 23 नवंबर को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आस-पास रह सकता है.
पहाड़ी इलाकों में सर्द हवाएं चलने के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है. इन राज्यों के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. राजस्थान में अभी मौसम शुष्क रहेगा और अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं आएगा. जबकि राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में भी कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: Health Tips: सर्दियों में ठंडे पानी से नहाने से बचें, पड़ सकता है दिल का दौरा, स्वस्थ्य रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स…
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में जल्द ही शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. साथ ही इस साल ठंड ज्यादा पड़ने के भी आसार हैं.
दक्षिण आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु के तटों पर पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती परिसंचरण के साथ बना हुआ है. जिसके धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान कमजोर होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: IT के छापे में 100 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का लगा पता
आज इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी आज कई राज्यों में अलर्ट के जारी किया है. IMD के मुताबिक आज दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा समेत कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
इसे भी पढ़ें: Posting Breaking : राज्य सरकार ने खाद्य निरीक्षकों का पोस्टिंग ऑर्डर किया जारी, देखिए सूची