• 02/09/2024

सेना के बेस पर आतंकी हमला; गोलीबारी में एक जवान घायल, इलाके में फैली दहशत, सर्चिंग ऑपरेशन जारी

सेना के बेस पर आतंकी हमला; गोलीबारी में एक जवान घायल, इलाके में फैली दहशत, सर्चिंग ऑपरेशन जारी

जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकियों के हमले में एक सैनिक के घायल होने की खबर सामने आई है। आतंकियों ने आर्मी बेस पर तैनात 36 इन्फेंट्री ब्रिगेड को निशाना बनाया। हमले के बाद इलाके में घेराबंदी कर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गया।

 

फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आसपास के इलाकों को खाली करवा कर कैंप की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं की जा रही लेकिन बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन जो है वह शुरू किया गया है।