• 16/07/2024

टमाटर में छुपाकर गांजे की तस्करी, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई राज्यों में करता था सप्लाई

टमाटर में छुपाकर गांजे की तस्करी, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई राज्यों में करता था सप्लाई

Follow us on Google News

नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नशीलों पदार्थों से जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी ट्रक में 205 किलो गांजा टमाटर में छिपाकर ओडिशा से दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने के लिए ला रहा था।

इसे भी पढ़ें: दिग्गज नेता के घर में घुसकर मर्डर, बेरहमी से पिता को उतारा मौत के घाट, SIT करेगी हत्याकांड की जांच

पुलिस छिजारसी के पास बने फुट ओवरब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी। ट्रक में टमाटर की क्रेट रखी थीं। उसके नीचे गांजा रखा हुआ था। गांजे का वजन करीब 205 किलो है। गंजे की कीमत करीब 4 करोड़ की बताई जा रही है। आरोपी की पहचान राजस्थान जिला अलवर के गांव नारका के कासम दीन के रूप में की गई है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।