- 17/10/2025
Video देश का सबसे बड़ा माओवादी आत्मसमर्पण: हाथ में संविधान और गुलाब; छत्तीसगढ़ में 210 नक्सलियों ने छोड़ी हिंसा, पुलिस को सौंपे हथियार

छत्तीसगढ़ में लाल आतंक के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को 210 नक्सलियों ने जगदलपुर में पुलिस के सामने अपने हथियार डाल दिए। इनमें बस्तर में 140 और कांकेर में 60 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) सतीश उर्फ टी. वासुदेव राव उर्फ रूपेश भी शामिल हैं, जो माड़ डिवीजन में सक्रिय था और जिस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। अन्य नक्सलियों पर 5 लाख से 25 लाख तक के इनाम थे।
पुलिस लाइन में आयोजित आत्मसमर्पण कार्यक्रम में सभी नक्सलियों को भारतीय संविधान की किताब और गुलाब भेंट किया गया। नक्सलियों को तीन बसों के जरिए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया, जिनमें महिला नक्सलियों की संख्या पुरुषों से अधिक रही। रूपेश को सुरक्षा कारणों से अलग कार से लाया गया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने AK-47, INSAS, SLR और 303 राइफल जैसे हथियार जमा किए।
ये नक्सली बड़ी संख्या में अपने लीडर्स के साथ इंद्रावती नदी के उसपरी घाट पर पहुंचे थे, जहां से उन्हें बोट के जरिए बीजापुर पुलिस के पास लाया गया। छत्तीसगढ़ के DGP अरुण देव गौतम ने बताया कि ये युवा बस्तर की जनता के लिए लड़ने के नाम पर भटक गए थे, लेकिन अब उन्हें एहसास हुआ कि वे जनता का नुकसान कर रहे थे। उन्होंने कहा, “बस्तर का विकास वर्षों से रुका हुआ था। अब अगर सभी मिलकर योगदान करेंगे, तो बस्तर और आगे बढ़ेगा।”
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस ऐतिहासिक आत्मसमर्पण को लेकर जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें इस उपलब्धि और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। ।