• 05/10/2022

यहां लोगों पर गिरा धू-धूकर जलता रावण का पुतला, कई लोग घायल, देखें घटना का LIVE VIDEO

यहां लोगों पर गिरा धू-धूकर जलता रावण का पुतला, कई लोग घायल, देखें घटना का LIVE VIDEO

हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां यमुनानगर में विजयादशमी के दौरान बड़ा हादसा होते टल गया. रावण दहन के दौरान लोगों पर अचानक रावण का पुतला गिर गया. जिससे पुतले के नीचे काफी लोग दब गए. हादसे में कुछ लोग घायल हो गए हैं.

घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. जिसमें देखाजा सकता है कि किस तरह से लोग जल रहे रावण के पुलते पास कुछ लोग घूमते हुए नजर आ रहे हैं और इसी बीच पुतला गिर जाता है. जिसमें कई लोग दब गए. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि  हादसे के समय मौके पर भारी संख्‍या में लोग मौजूद थे. जैसे ही रावण का पुतला ग‍िरने लगा कई लोग बचकर भाग न‍िकले. इस दौरान कुछ लोग जल्‍दबाजी में ग‍िर गए. इसके चलते वो पुतले की चपेट में आ गए. मौके पर मौजूद पुल‍िस और फायर की टीम ने फौरन लोगों को बचाकर अस्‍पताल पहुंचाया.