• 12/10/2024

आमरण अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स की बिगड़ी तबीयत, मेडिकल एसोसिएशन की बड़ी चेतावनी.. देशभर में चिकित्सा सेवाएं होगी बंद

आमरण अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स की बिगड़ी तबीयत, मेडिकल एसोसिएशन की बड़ी चेतावनी.. देशभर में चिकित्सा सेवाएं होगी बंद

कोलकाता में रेप-मर्डर मामले में आमरण अनशन कर रहे एक डॉक्टर की तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ICU में डॉक्टर अनिकेत की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं अन्य 6 डॉक्टर की हालत भी लगातार बिगड़ रही है। लेकिन उन्हें अभी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है।

हालांकि तबीयत बिगड़ने के बावजूद उन्होंने हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है। एहतियातन धरना स्थल पर एंबुलेंस तैनात किया गया है। इन सात लोगों के अलावा नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में भी 2 और डॉक्टर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) ने जूनियर डॉक्टरों के आमरण अनशन के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से स्थिति बिगड़ने से पहले हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

इसे भी पढ़ें: तलाक के बाद पति-पत्नी का साथ रहना उचित नहीं, दंपति के आपसी विवाद पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

इसके अलावा, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने चेतावनी दी है कि अगर प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों को कोई नुकसान पहुँचा तो वह देश भर में चिकित्सा सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर देगा।चिकित्सक अपनी महिला सहकर्मी के परिजनों को न्याय दिलाने, स्वास्थ्य सचिव एन.एस.निगम को तत्काल हटाने, अस्पतालों में पुलिस सुरक्षा बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित रिक्त पदों पर तुरंत नियुक्ति सहित अन्य मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे है।

बताया जाता है कि आरामबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 38 चिकित्सकों ने अपने कनिष्ठ समकक्षों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का फैसला लिया है।