- 11/01/2026
रोहित और विराट की धुरंधर जोड़ी होंगी मैदान में न्यूजीलैंड से भारत का पहला मुकाबला यहाँ और इतने बजे से होगा शुरू जानें पढ़े पूरी ख़बर

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भारतीय क्रिकेट टीम नए साल की शुरुआत करने जा रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 11 जनवरी से हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टक्कर भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगी, वहीं टॉस दोपहर 1 बजे होगा।
दोनों टीमें आखिरी बार चैपिंयस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टकराई थीं। जहां भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब नए साल में कीवी टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो मेजबान भारतीय टीम का पलड़ा कहीं भारी है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 120 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 62 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं न्यूजीलैंड टीम ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 1 मैच टाई और 7 बेनतीजा भी रहे हैं। भारतीय टीम अपने घर में और भी मजबूत हो जाती है। भारतीय जमीं पर मैन इन ब्ल्यू और ब्लैक कैप्स के बीच 40 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान भारत ने 31 मुकाबलों में विजय प्राप्त की है। वहीं न्यूजीलैंड सिर्फ 8 मैच ही जीत सकी है। 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।





