- 08/10/2022
मोबाइल की लड़ाई जान पर बन आई, 8 साल के बच्चे ने चाकू से मारकर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट


झारखंड के कोडरमा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मोबाइल के झगड़े में एक बच्चे की जानचली गई. इससे ये बात भी साबित होती है कि, बच्चों में मोबाइल एडिक्शन कितना खतरनाक साबित हो सकता है. इसी दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मार दिया. जिससे बड़े भाई की मौत हो गई.
दरअसल, पूरी घटना कोडरमा के डोमचांचा थाना क्षेत्र के ग्राम गैठीबाद स्थित राणा टोला की है. यहां शुक्रवार को 12 साल का एक युवक अपने छोटे भाई के साथ खेल रहा था. खेलते-खेलते 2 बच्चों के बीच मोबाइल चलाने को लेकर झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान महज 8 साल के बच्चे ने अपने 12 साल के बड़े भाई को चाकू मार दिया.जहां इलाज के दौरान घायल उसकी मौत हो गई.
घटना को लेकर परिवार समेत पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इसके बाद आनन-फानन में परिवार वाले बच्चे को लहुलुहान हालत में लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन, बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौत होने के बाद परिवार वालों ने क्रियाकर्म करते हुए बच्चे के शव को दफना दिया.
जानकारी के मुताबिक मरने वाले बच्चे की उम्र 12 साल है और छोटे भाई की उम्र 7 साल है. घटना के बाद आनन-फानन में परिवार ने मृतक बच्चे के शव को दफना दिया था. मगर, पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली, तो बच्चे का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.