- 06/08/2025
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के निवास में चोरी, 15 किलो की पीतल की मूर्ति गायब, CCTV में कैद हुआ चोर

छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव के अंबिकापुर स्थित कोठीघर निवास में चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। सरगुजा पैलेस परिसर में स्थित इस निवास से 3 अगस्त की रात करीब 1 बजे एक अज्ञात चोर ने 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति चुरा ली, जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये आंकी गई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोर मूर्ति चुराकर भागता दिख रहा है। कोतवाली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी
कोठीघर की सुरक्षा निजी सुरक्षा कर्मियों के जिम्मे है। चोरी की भनक लगने पर कर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक अज्ञात युवक पुराने पैलेस की ओर से परिसर में घुसता और पोर्च पर लगी पीतल की मूर्ति चुराकर भागता दिखाई दिया। इसके बाद कोठीघर के मैनेजर राज सोनी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की पहचान करने की कोशिश कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि धारा 305, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोठीघर: राजपरिवार का ऐतिहासिक निवास
कोठीघर सरगुजा राजपरिवार का निवास है और इसका उपयोग लंबे समय तक कांग्रेस कार्यालय के रूप में भी किया जाता रहा है। टीएस सिंहदेव का मुख्य निवास तपस्या है, लेकिन राजपरिवार के सदस्यों के आने पर कोठीघर में रुकने की व्यवस्था है। कई साल पहले पैलेस के क्षतिग्रस्त होने के बाद कोठीघर का निर्माण किया गया था। दो साल पहले रेनोवेशन के दौरान पोर्च पर दो पीतल की हाथी की मूर्तियां लगाई गई थीं, जिनमें से एक को चोर ने निशाना बनाया।
टीएस सिंहदेव विदेश में
जिस रात चोरी हुई, उस समय टीएस सिंहदेव विदेश प्रवास पर थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि यह राजपरिवार के प्रतिष्ठित निवास में हुई पहली बड़ी चोरी की घटना है।
पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।