- 08/04/2023
कांग्रेस को 3 दिन के भीतर तीसरा बड़ा झटका, अब इस बड़े नेता का पोता BJP में शामिल
कांग्रेस को तीन दिन में लगातार तीसरा झटका लगा है। भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी के पोते सीआर केसवन आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। केसवन ने तकरीबन एक महीने पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।
केशवन ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि एक बार पार्टी छोड़ने के बाद मुझे नहीं लगता कि मुझे कांग्रेस पर कोई टिप्पणी करनी चाहिए। कांग्रेस में जिस तरह की राजनीति हो रही है, उससे मैं सहज नहीं हूं और पार्टी छोड़ना ही सही फैसला है और यही मैंने आज किया।’
उन्होंने कहा था कि मैं बीते 22 सालों से कांग्रेस का हिस्सा हूं, लेकिन समय के साथ मुझे महसूस हुआ कि कांग्रेस में दृष्टिकोण न रचनात्मक था और न ठोस। जिन मूल्यों के लिए मैंने काम किया वे बदल गए हैं।
केशवन से पहले अविभाजित आंध्र प्रदेश के आखिरी मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी भी कांग्रेस को छोड़कर कल शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी में शामिल होते वक्त रेड्डी ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाए थे।
इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे अनिल ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया था। अनिल ने गुजरात दंगों पर बनी BBC पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर सवाल उठाए थे। बयान पर हुए विवाद के बाद उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।