- 10/11/2022
WhatsApp पर आया ये धांसू फीचर, यूजर्स अब खुद से ही कर सकेंगे चैट, जानिए क्या है ये फीचर
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार कुछ न कुछ प्रयोग कर रहा है। व्हाट्सअप ने एक नया मजेदार फीचर रोल आउट कर दिया है। इस फीचर के तहत अब आप खुद से चैट कर सकते हैं। व्हाट्सअब लंबे समय से Self-chat पर काम कर रहा था।
हालांकि self chat का यह फीचर चुनिंदा WhatsApp यूजर्स के लिए ही है। इस फीचर को अभी बीटा ऐप यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे। इस फीचर के जरिए अब सिंगल-पर्सन चैट विंडो क्रिएट करके आप अपनी जरुरी फाइल्स आसानी से सेव कर बाद में उसे एक्सेस कर सकते हैं।
बीटा यूजर्स इस नए फीचर को अपने कॉन्टेक्ट पेज में जाकर देख सकते हैं। कॉन्टेक्ट पेज में आपको Me (you) ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही Message Yourself भी सब टेक्सट के रुप में लिखा मिलेगा।
आपको बता दें यह फीचर अभी तक केवल बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। आम उपभोक्ताओं को इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।