• 22/10/2025

3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, दिवाली की खुशिया बदली मातम में

3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, दिवाली की खुशिया बदली मातम में

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के ग्राम हिरोलीपारा (पंचायत पदेड़ा) में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। यहां 21 अक्टूबर को दोपहर में खेलते-खेलते तालाब में उतरे तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो लड़के और एक लड़की शामिल हैं, जिनकी उम्र 3 से 5 साल के बीच बताई जा रही है। घटना गंगालूर थाना क्षेत्र की है, और यह दिवाली के ठीक अगले दिन हुई, जब परिवारों ने मिलकर त्योहार मनाया था।

खेलते हुए तालाब में उतरे बच्चे

जानकारी के अनुसार, बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे और वहां खिले फूलों को तोड़ने के चक्कर में पानी में उतर गए। गहरे पानी में फिसलते ही वे बाहर नहीं निकल पाए। मृतकों में नवीन हपका (3 वर्ष), उनकी बहन मनीता हपका (5 वर्ष) और उनका पड़ोसी दिनेश कोरसा (3 वर्ष) शामिल हैं। नवीन और मनीता एक ही परिवार के थे, जबकि दिनेश पड़ोस का बच्चा था। सभी आस-पास के घरों से थे। मनीता स्कूल जाती थी, जबकि बाकी दोनों आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ते थे।

नवीन और मनीता के पिता मोटू हपका ने बताया, “कल दोपहर मैं गाय चराने गया था। घर लौटकर पत्नी से पूछा तो उसने कहा बच्चे आसपास ही होंगे। मैंने तालाब की ओर देखा तो उनके कपड़े पानी में तैरते दिखे। सबसे पहले एक शव मिला, फिर मोहल्ले वालों को बुलाया। कुल तीनों बच्चों के शव तालाब में तैरते मिले। फूल तोड़ने के चक्कर में वे उतरे होंगे, लेकिन पानी गहरा होने से बाहर नहीं आ सके।” दिनेश के पिता लच्छू कोरसा ने भी यही बताया कि बच्चे खेलते-खेलते गहरे पानी में चले गए।