• 27/10/2024

दर्दनाक हादसा; ट्रक और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत, मौके पर तीन युवकों की मौत

दर्दनाक हादसा; ट्रक और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत, मौके पर तीन युवकों की मौत

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश के बैतूल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है।जहां एक मिनी ट्रक और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के भरकावाडी जोड़ की बताई जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों की घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से मृतकों के शव को अस्पताल पहुंचाया गया।

देर रात तीन युवक बैतूल से अपने गांव चुरनी लौट रहे थे, जब भरकावाड़ी जोड़ के पास उनकी मोटरसाइकिल की आईसर ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई।