• 10/12/2025

Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 9 अफसरों का देर रात हुआ ट्रांसफर, देखें नाम

Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 9 अफसरों का देर रात हुआ ट्रांसफर, देखें नाम

 रायपुर: छत्तीसगढ़ के  रायपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. यहां 9 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. थानों के प्रभार बदले गए हैं. कई थानेदारों को लाइन अटैच किया गया है.रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने मंगलवार की देर रात को ये आदेश जारी किया है. आदेश जारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

इनका हुआ है ट्रांसफर 

जारी आदेश के मुताबिक परेश पांडेय को क्राइम ब्रांच से हटाकर खम्हारडीह का थाना प्रभारी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि लगातार मिल ही शिकायतों के बाद इनको हटाने की कार्रवाई की गई है. इनकी जगह सचिन सिंह को क्राइम ब्रांच का नया प्रभारी बनाया गया है. आरंग के थाना प्रभारी राजेश सिंह को खमतराई थाना प्रभार दिया गया है. तेलीबांधा के थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार मिश्रा को राजेंद्र नगर, राजेंद्र नगर के थाना प्रभारी अविनाश सिंह को तेलीबांधा भेजा गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

तीन प्रभारी लाइन अटैच

इसी प्रकार यातायात प्रभारी हरित कुमार साहू को आरंग का थाना प्रभारी, ढालूदास मानिकपुरी को यातायात,प्रमोद कुमार सिंह को रक्षित केंद्र और वासुदेव परमनिहा को भी खम्हारडीह थाने से हटाकर रक्षित केंद्र भेजा गया है.