- 31/12/2025
Transfer : साल के अंतिम दिन पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, देखें पूरी सूची
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में साल के अंतिम दिन पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी करते हुए टीआई से लेकर एएसआई स्तर के कुल 119 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है, साथ ही सभी को नई पदस्थापना भी दी गई है।
जारी सूची के अनुसार 4 टीआई, 18 एसआई और 37 एएसआई सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। इस फेरबदल के तहत रायपुर के तीन थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं, जिसमें सतीश सिंह गहरवार को कोतवाली थाना, एसएन सिंह को कबीर नगर थाना और सुनील दास को गंज थाना का प्रभारी बनाया गया है, वहीं भावेश गौतम को ट्रैफिक टीआई की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देखें आदेश की कॉपी







