• 25/09/2025

गृहमंत्री के क्षेत्र में आदिवासी युवती से गैंगरेप, बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने कार में की हैवानियत

गृहमंत्री के क्षेत्र में आदिवासी युवती से गैंगरेप, बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने कार में की हैवानियत

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक आदिवासी युवती के साथ उसके बॉयफ्रेंड और उसके दो परिचितों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है, जब पीड़िता अपने बॉयफ्रेंड के घर पर रुकी हुई थी। विवाद के बाद कार में बंधक बनाकर ले जाई गई युवती के साथ सुनसान जगह पर गैंगरेप किया गया। बाद में आरोपियों ने उसे बस स्टैंड के पास छोड़ दिया।

घटना का विवरण: विवाद से शुरू हुई हैवानियत

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता (उम्र अज्ञात) मंगलवार रात करीब 3 बजे अपने 18 वर्षीय बॉयफ्रेंड के घर पर रुकी हुई थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद युवती घर से बाहर निकल आई। कुछ देर बाद बॉयफ्रेंड भी बाहर आया। तभी उसके दो परिचित युवक कार से पहुंचे और युवती को बहला-फुसलाकर कार में बिठा लिया। महिला थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेंद्र शोरूम के पास एक सुनसान इलाके में कार रोककर आरोपियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया।

रेप के बाद आरोपियों ने युवती को धमकाया और बस स्टैंड के पास उतार दिया। किसी तरह घर पहुंची पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने पहुंचते ही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता ने बताया कि कार में मौजूद तीनों ने मिलकर उसके साथ यह घिनौनी हरकत की।

अस्पताल में आक्रोश: SP की गाड़ी घेरकर प्रदर्शन

मामले की जानकारी फैलते ही सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों से जुड़े सैकड़ों लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। आक्रोशित भीड़ ने अस्पताल परिसर में एसपी धर्मेंद्र सिंह की गाड़ी को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सख्त कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने आश्वासन दिया। कुछ देर के हंगामे के बाद स्थिति नियंत्रित हो गई।

पुलिस कार्रवाई: CCTV फुटेज से तलाश, केस दर्ज

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2), 70(1) और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है, लेकिन वे फरार हैं। पुलिस टीमें घटनास्थल और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। CCTV फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह घटना छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में होने से राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। विपक्षी दल इसे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने का मुद्दा बना रहे हैं। पीड़िता को अस्पताल में बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है, और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष जांच टीम गठित की है।