- 07/07/2024
रील बनाने के चक्कर में गंवानी पड़ी जान, ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की दर्दनाक मौत


आज के समय में लोगों के बीच रील बनाने और सेल्फी लेने का क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोग हादसे का शिकार होते चले जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला ग्वालियर जिले से सामने आया है। जहां सेल्फी लेना दो युवकों को भारी पड़ गया। तेज रफ़्तार ट्रैन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।
आपको बता दें कि ग्वालियर जिले में दो जिगरी दोस्त निखिल सोनी और सत्येंद्र गुर्जर रेलवे ट्रैक के पास रील्स बना रहे थे और सेल्फी ले रहे थे। इस दौरान ट्रैक पर आई तेज रफ़्तार ट्रैन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।
घटना पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। वहीं दोनों मृतकों के घर वालों को घटना की जानकारी दी गई है। जिसके बाद घर में मातम पसरा हुआ है।