• 28/11/2022

बेरोजगारी, कर्ज और बिटकॉइन ने पहुंचाया खौफनाक मोड़ पर, 2 साल की भूखी बेटी को सीने से दबाकर मारा और फिर…; कहानी सुन दहल जाएगा दिल

बेरोजगारी, कर्ज और बिटकॉइन ने पहुंचाया खौफनाक मोड़ पर, 2 साल की भूखी बेटी को सीने से दबाकर मारा और फिर…; कहानी सुन दहल जाएगा दिल

Follow us on Google News

बेरोजगारी, बिटकॉइन निवेश औऱ कर्ज से दबे एक शख्स ने एक ऐसा खौफनाक कदम उठाया है कि सुनकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। शख्स ने अपनी 2 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी। हत्या के पीछे आऱोपी ने वजह बताई कि बच्ची को खाना खिलाने के लिए भी उसके पास पैसे नहीं थे। मासूम को मौत के घाट उतारने के बाद उसने खुदकुशी की भी कोशिश की लेकिन वह बच गया और अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल परमार है, जो कि गुजरात का रहने वाला है। दो साल पहले ही वह अपनी पत्नी भाव्या के साथ बेंगलुरु शिफ्ट हुआ था। 15 नवंबर से वह बेटी के साथ लापता हो गया था जिसके बाद पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी।

इसी बीच 16 नवंबर को कोलार के केनदत्ती गांव की झील में एक बच्ची का शव मिला। वहीं एक नीले रंग की कार भी मौजूद थी। गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने गाड़ी मालिक की तलाश शुरु कर दी। इसी दौरान पुलिस को राहुल रेलवे स्टेशन में मिला। जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

राहुल ने बताया कि नौकरी जाने के बाद पिछले 6 महीने से वह बेरोजगार था। उसने बिटकॉइन में भी निवेश किया था लेकिन उसे भारी नुकसान उठाना पड़ गया। खर्चा चलाने के लिए उसने कर्ज ले रखा था। जिसका लोग तकादा करने लगे थे। इस दौरान उसने पत्नी के जेवर को गिरवी रख दिया और लूट की झूठी रिपोर्ट भी लिखा दी।

बयान के मुताबिक राहुल बेटी को स्कूल ले जाने के बहान वह घर से निकला था। खुदकुशी की खयाल बार-बार आ रहा था। घर लौटेगा तो कर्ज देने वाले उसे परेशान करेंगे। पूरे दिन वह बेंगलुरु और कोलार के आस-पास घूमता रहा। उधर भूख से बेहाल बेटी लगातार रो रही थी। उसने उसके लिए चॉकलेट और बिस्किट खरीदे लेकिन भूख की वजह से बेटी लगातार रो रही थी। लिहाजा उसने बेटी को जोर से गले लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बेटी के शव के साथ वह भी झील में कूद गया लेकिन पानी कम होने की वजह से वह बच गया। जिसके बाद वह रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी करनी चाही लेकिन उसके पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

इसे भी पढ़ें : Government Job : यहां 45000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जानिये पूरा एग्जाम शेड्यूल