- 31/07/2025
महिला के प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर निकाल ली अंतड़िया, तड़प-तड़पकर मौत; रेप की भी आशंका

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के एकडला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यहां एक युवक ने अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए पड़ोस में रहने वाली 32 वर्षीय नीतू की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी सर्वेश निषाद ने पहले महिला को शराब पिलाई, फिर उसके प्राइवेट पार्ट में हमला कर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद शव को दमहा नाले के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया।
पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम को सर्वेश निषाद (25) ने नीतू को सब्जी खरीदने के बहाने बाजार ले गया। नीतू के पति इंद्रसेन, जो एक पैर से दिव्यांग हैं और भट्ठे में ईंट पाथने का काम करते हैं, ने बताया कि सर्वेश जिद करके उनकी पत्नी के साथ गया था। बाजार से लौटते समय सर्वेश ने नीतू को दमहा नाले के पास सुनसान जगह पर ले जाकर शराब पी। नशे की हालत में उसने नीतू के मुंह पर जोरदार प्रहार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गई। इसके बाद सर्वेश ने क्रूरता से उसके प्राइवेट पार्ट को नोंचा और मांसपेशियां बाहर निकाल दीं, जिससे नीतू की तड़प-तड़पकर मौके पर ही मौत हो गई।
मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने दमहा नाले के पास झाड़ियों में नीतू का अर्धनग्न शव देखा और पुलिस को सूचना दी। किशनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। नीतू के ससुर रामगोपाल ने सर्वेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की। सख्त पूछताछ में सर्वेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसे शक था कि नीतू ने उसके पिता रामस्वरूप को दो महीने पहले जहर देकर मार डाला था। इस बदले की भावना से उसने यह जघन्य अपराध किया।
पिता की मौत का शक बना कारण
सर्वेश के पिता रामस्वरूप की मौत दो महीने पहले शराब पीने के कारण हुई थी। उस समय परिवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की थी, और न ही पोस्टमॉर्टम कराया गया था। हालांकि, सर्वेश को लगता था कि नीतू ने उसके पिता की हत्या की थी। पुलिस अब इस दावे की भी जांच कर रही है।
रेप की आशंका, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने रेप की बात से इनकार किया है, लेकिन उसके कपड़ों पर खून के धब्बे मिले हैं। मौके से नीतू का मोबाइल फोन, एक जोड़ी चप्पल, शराब की बोतलें, पानी का पाउच और नमकीन बरामद हुए हैं। पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर रेप की आशंका की जांच की जा रही है।