• 14/08/2024

खतना के दौरान नाई से हो गया बड़ा कांड, डेढ़ माह के मासूम की मौत

खतना के दौरान नाई से हो गया बड़ा कांड, डेढ़ माह के मासूम की मौत

खतना के दौरान नाई की लापरवाही से डेढ़ महीने के एक मासूम की मौत का मामला सामने आया है। खतना करते वक्त नाई से नस कट गई। जिससे ज्यादा खून बह गया और बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में परिजनों ने नाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उधर घटना के बाद से नाई दुकान बंदकर फरार हो गया है।

मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है। यहां वाजिद नाम के एक शख्स ने रविवार को अपने डेढ़ महीने के बच्चे का खतना कराया। खतना के लिए जान-परिचित के एक नाई कबीर को बुलाया गया। कबीर ने बच्चे का खतना कर दिया, लेकिन इस दौरान उससे नस कट गई। जिसके बाद खून बहने लगा।

खून बहते देख शुरूआत में किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन घंटे भर तक जब खून बहना बंद नहीं हुआ। दर्द से हलाकान बच्चा रोते रहा। जिसके बाद परिवारवालों ने उसे फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

इलाज कर रहे डॉक्टर ने परिवार वालों को बताया कि खतना के दौरान नाई की लापरवाही से नस कट गई। जिससे शरीर से काफी खून बहने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में नाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। है। घटना के बाद नाई अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया। अब पुलिस आरोपी नाई की खोजबीन में लग गई है।