• 25/01/2023

Vacancy: फॉरेस्ट गार्ड और जेल प्रहरी के 2112 पदों पर निकली भर्ती, ये है लास्ट डेट

Vacancy: फॉरेस्ट गार्ड और जेल प्रहरी के 2112 पदों पर निकली भर्ती, ये है लास्ट डेट

Follow us on Google News

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड और जेल प्रहरी के 2112 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर भर्ती के लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु हो गए हैं। इन पदों के लिए योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

  • एमपीपीईबी द्वारा निकाली गई भर्ती पर आवदेन करने की लास्ट डेट 3 फरवरी 2003 है
  • आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। इसके लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • फॉरेस्ट गार्ड के 172, फील्ड गार्ड के 140 और 200 पद जेल प्रहरी का है। कुल 2112 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।
  • इन पदों पर लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन होगा।
  • परीक्षा दो शिफ्टों में ली जाएगी। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक ली जाएगी।
  • लिखित परीक्षा में पास होने के बाद फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा।

योग्यता

  • आवेदन के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आयु सीमा- 1 जनवरी 2023 को 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।

फीस

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 500 रुपये जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।