• 25/01/2023

ED Breaking: CG के दो और अधिकारियों को ईडी ने किया गिरफ्तार

ED Breaking: CG के दो और अधिकारियों को ईडी ने किया गिरफ्तार

Follow us on Google News

मनी लॉन्ड्रिंग और कोल परिवहन घोटाले के मामले में छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार जारी है। ईडी की टीम ने अब खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शिवशंकर नाग और खनिज अधिकारी संदीप कुमार नायक को गिरफ्तार किया है। दोनों अधिकारियों को ईडी ने अजय प्रताप सिंह राजपूत के छुट्टी पर होने के कारण ADJ वंदना दीपक देवांगन की कोर्ट में पेश किया।

ईडी ने दोनों अधिकारियों से पूछताछ के लिए कोर्ट से 5 दिन की रिमांड मांगी थी। दोनों पक्षों के वकील की बहस के बाद न्यायालय ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए ईडी को 2 दिन की रिमांड पर सौंप दिया है। दोनों अधिकारियों को 27 जनवरी को विशेष कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है। 27 जनवरी को ही जमीन कारोबारी दीपेश टांक की भी रिमांड खत्म होने पर उन्हें भी अदालत में पेश किया जाएगा।

आपको बता दें इस मामले में दोनों माइनिंग के अधिकारियों को मिलाकर ईडी 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें निलंबित IAS समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल और दीपेश टांक हैं। सभी इस वक्त रायपुर जेल में बंद हैं।