- 24/03/2023
Video: CG में स्मार्टफोन में हुआ ब्लास्ट, दुकान में लगी आग, बाल-बाल बचे सब
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। घटना के बाद दुकान में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह है कि इस हादसे में किसी को कोई भी चोट नहीं आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को एक युवक अपने स्मार्टफोन में कुछ समस्या को लेकर एक मोबाइल दुकान पहुंचा था। दुकानदार युवक के मोबाइल को खोलकर उसकी बैटरी को किसी चीज से ठोकता है। वैसे ही बैटरी में जोरदार ब्लास्ट होता है।
ब्लास्ट इतने जोर से होता है कि आग और धुएं का गुबार दुकान में भर जाता है। घटना के दौरान वहां दुकान के कर्मचारियों के अलावा कई लोग मौजूद थे। घटना के बाद दुकान में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच जाती है। गनीमत यह थी कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम भी मोबाइल दुकान पहुंची और पुलिस पूछताछ में पता चला कि सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन था। जिसकी बैटरी में ब्लास्ट हुआ।