- 12/04/2023
Video: छत्तीसगढ़ के जंगलों में लगी आग, नेशनल पार्क भी आया चपेट में
गर्मी की अभी शुरुआत हुई नहीं है कि छत्तीसगढ़ के जंगलों से आग लगने की खबर आ रही है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के जंगल में पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर आग लग रही है। आग की चपेट में गुरु घासीदास नेशनल पार्क भी आ गया है। यहां भी कई जगह आग लगने की खबर है।
कोरिया जिले के वन परिक्षेत्र सोनहत से महज कुछ दूरी पर ग्राम छिगुरा और भगवतपुर के जंगल में भीषण आग लगी है। आग फैलकर एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले ली है। तकरीबन 600 से 700 हेक्टेयर क्षेत्र में आग लगने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि आग फैलते-फैलते गुरु घासीदास नेशनल पार्क तक पहुंच गई है।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग पर काबू पाया जा चुका है। हालांकि खबर ये भी है कि आग बुझने के बाद फिर से कुछ क्षेत्र में भड़क गई है। जिसे बुझाने का कार्य जारी है।
जंगलों को आग से बचाने के फायर वाचर के साथ ही बूमर मशीन रखा गया है। एक-एक बीट में एक फायर वाचर को नियुक्त किया जाता है। जानकारों के मुताबिक कि ये नाकाफी है। विभाग को फायर वाचर की संख्या बढ़ानी चाहिए। अधिकारियों के मुताबिक आग लगते ही सैटेलाइट से क्षेत्र के अधिकारियों के मोबाइल पर मैसेज आ जाता है।
बाघ सहित कई वन्यजीवों के लिए खतरा!
आग लगने से गुरुघासीदास नेशनल पार्क में 3 बाघ, 20 हाथी, तेंदूआ, भालू, हिरण सहित बड़ी संख्या में अन्य वन्य जीव निवास करते हैं। आग लगने से यहां रहने वाले वन्य जीवों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है।
महुआ बीनने लगाई जाती है आग!
अधिकारियों के मुताबिक महुआ बीनने के सीजन में जंगलों में ज्यादा आग लगती है। ग्रामीण महुआ बीनने के बाद आस-पास आग लगा देते हैं, जिससे कि महुआ फूल उन्हें आसानी से उन्हें नजर आ जाता है और उन्हें बीनने में सहूलियत होती है।
छत्तीसगढ़ के जंगलों में लगी भीषण आग, गुरुघासीदास नेशनल पार्क भी चपेट में आया।
यहां रहने वाले बाघ सहित कई वन्य जीवों के जीवन के लिए खतरा pic.twitter.com/yduQexmxtG— www.thetathya.com (@ThetathyaC) April 12, 2023