• 20/12/2022

VIDEO: कलिंगा यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मार खाने वाले छात्रों को ही ताले में किया बंद, छात्रों में भारी आक्रोश.. पूरे मामले में प्रबंधन का पहली बार आया बयान, जानिए क्या कहा

VIDEO: कलिंगा यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मार खाने वाले छात्रों को ही ताले में किया बंद, छात्रों में भारी आक्रोश.. पूरे मामले में प्रबंधन का पहली बार आया बयान, जानिए क्या कहा

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी (Kalinga University) में हॉस्टल के छात्रों से मारपीट के मामले में एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें मार खाने वाले छात्रों को ही प्रबंधन द्वारा ताले में बंद कर दिया गया। छात्रों को ताला में बंद करने से हॉस्टल में रह रहे छात्रों के अलावा छात्रों में प्रबंधन के खिलाफ काफी रोष है।

कलिंगा यूनिवर्सिटी में हुई मारपीट के वीडियो के बाद का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें हॉस्टल के चैनल गेट में प्रबंधन द्वारा बाहर से ताला जड़ दिया गया है। यूनिवर्सिटी के ही दूसरे हॉस्टल के छात्र घटना से आक्रोशित होकर मौके पर पहुंचते हैं और ताले में बंद छात्रों से बातचीत करते हुए इसका वीडियो बनाते हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आक्रोशित छात्र सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रबंधन के खिलाफ अपना आक्रोश जता रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन के रवैये से आक्रोशित छात्र मीडिया को वीडियो भेजने की भी बात कह रहे हैं।

वीडियो बनाने वाले छात्र का कहना है, “ये वीडियो मीडिया में जाएगी। ऐसे-ऐसे कलिंगा का प्रशासन हमारे साथ कर रहा है। खुद हम पिटे हैं इनकी सिक्योरिटी में कुछ नहीं हुआ है। और ये आकर ऊपर से हम लोग को ही बंद कर रहे हैं। बच्चों को कुत्ते की तरह ट्रीट कर रहे हैं।”

छात्र बदला लेने को आतुर थे इसलिए बंद किया – रजिस्ट्रार

इस मामले में हम ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार संजय गांधी से बात की। संजय गांधी ने बताया कि आज सुबह बंद किया गया था। क्योंकि छात्र उस समय काफी आक्रोशित थे। वे कह रहे थे कि हम बदला लेंगे आपस में झगड़ा करेंगे। उनको उस समय रोका गया। बाद में उनको समझाकर ताला खोल दिया गया।

मारपीट करने वालों को विश्वविद्यालय में प्रवेश पर निषेध

गांधी ने बताया कि मारपीट करने वाले विश्वविद्यालय के ही छात्र हैं, उनके साथ बाहर से असामाजिक तत्व आ गए थे। हम ने जांच समिति का गठन किया है। पुलिस भी जांच कर रही है और जांच समिति भी अपनी जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे। अभी फिलहाल असामाजिक तत्वों को लाने वाले छात्रों का विश्वविद्यालय में प्रवेश निषेध कर दिया गया है।

गार्ड के साथ भी मारपीट की

सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर रजिस्ट्रार गांधी ने कहा कि हम सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा लिए हैं। कल गार्ड के साथ जबरन धक्का-मुक्की मारपीट करते हुए अंदर घुसे। जैसे ही सूचना मिली तो सारा स्टाफ वहां पहुंचा और बीच-बचाव किया। तुरंत ही पीसीआर को  फोन किया। पुलिसे भी तुरंत ही आ गई। जो बाहरी लोग थे वो तुरंत-तुरंत भाग गए। कोई दीवार फांदकरके और कोई गेट में धक्का-मुक्की कर भाग गए। दो तीन लड़कों को पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गई है।

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर: सिंंहदेव ने दिए पार्टी छोड़ने के संकेत, कही ये बड़ी बात, देखिए VIDEO

ये है मामला

मामला सोमवार का बताया है। छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद सीनियर बाहरी गुंडों के साथ लाठी-डंडे, बेसबॉल बैट और रॉड से लैस होकर बेधड़क कैंपस के अंदर घुस गए। उस दौरान जो-जो छात्र उन्हें नजर आया उन सबके लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की। इस घटना में कई छात्रों के सिर फट गए। हमलावर छात्रों ने हॉस्टल में जमकर आतंक मचाया और तोड़-फोड़ भी की। बाथरुम में चारों तरफ खून बिखरा नजर आया। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। इस पूरे मामले ने विश्वविद्यालय में छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है।

आपको बता दें विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी आकर छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। जो कि विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहते हैं। घटना के बाद से अन्य छात्र दहशत में हैं।

देखिए वीडियो

इसे भी पढ़ें : Video : कलिंगा यूनिवर्सिटी में गुंडागर्दी, कैंपस के भीतर लाठी-डंडा लेकर पहुंचे छात्रों ने जूनियरों को पीटा, दर्जन भर घायल

इसे भी पढें: BIG BREAKING: CM भूपेश के खिलाफ लगे ‘वापस जाओ’ के नारे, भाषण के दौरान युवाओं का प्रदर्शन, मचा हड़कंप… जानिए क्या कहा बघेल ने, देखिए VIDEO