• 11/05/2025

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से ले लिया संन्यास, नहींं मानी BCCI की बात, रिटायरमेंट पोस्ट की क्या है सच्चाई? जानिए

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से ले लिया संन्यास, नहींं मानी BCCI की बात, रिटायरमेंट पोस्ट की क्या है सच्चाई? जानिए

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रोहित शर्मा के हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अब कोहली को लेकर भी ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं। एक वायरल स्टेटमेंट के स्क्रीनशॉट में दावा किया जा रहा है कि कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा (Virat Kohli retirement) कह दिया है और उन्होंने BCCI, कोच, साथी खिलाड़ियों और फैंस का आभार जताया है। आइए जानते हैं क्या है वायरल दावे का सच?

वायरल स्टेटमेंट की सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्टेटमेंट में कहा गया है कि कोहली ने गहन विचार-विमर्श के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसमें यह भी दावा किया गया कि कोहली ने BCCI के अनुरोध को ठुकरा दिया, जिसमें उनसे रिटायरमेंट के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा गया था। लेकिन, न तो कोहली ने ऐसा कोई बयान जारी किया है और न ही BCCI ने इस तरह की किसी घोषणा की पुष्टि की है। यह स्टेटमेंट पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है। (Virat Kohli retirement)

👉 इसे भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर जारी’, PAK से सीजफायर के बीच भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान 

BCCI और कोहली की चुप्पी

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि BCCI ने कोहली से टेस्ट क्रिकेट में बने रहने का अनुरोध किया था, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। BCCI और कोहली की ओर से टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर कोई बयान नहीं आया है, जिससे साफ है कि ये खबरें केवल अफवाह हैं। फैंस से अपील की जा रही है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली अपुष्ट खबरों पर भरोसा न करें। (Virat Kohli retirement)

विराट कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 47.92 रहा है, और वह कई ऐतिहासिक पारियों के लिए जाने जाते हैं। कोहली ने कप्तान के तौर पर भी भारत को कई यादगार जीत दिलाई हैं, जिसके कारण उनके संन्यास की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया था।