- 10/07/2024
रुपौली में वोटिंग के दौरान पुलिस पर पथराव, विधानसभा के इन बूथों पर मतदाताओं ने किया जमकर हंगामा
बिहार के पूर्णिया में रुपौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प की घटना सामने आई है।इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया।बढ़ती भीड़ को काबू में करने को लेकर ग्रामीण और पुलिस आपस में उलझ गए।
पुलिस के मुताबिक बूथ के बाहर लोगों की ज्यादा भीड़ जमा हो गई और पुलिस ने हटने को कहा तो लोगों से पुलिस वालों की बहस हो गई। जिसके बाद लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया।पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज भी किया गया है जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की पत्नी सहित दो लोगों को चोट लगी है।
चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस SHO और सिपाही भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गए इसके बाद गांव वालों ने बांस और बल्ली से हमला कर दिया। जिससे SHO का सर फट गया और एक सिपाही घायल हो गया।पूलिस और मतदाताओं के बीच झड़प के कारण मतदान बाधित रहा।