• 07/01/2023

मौसम Alert: CG में कड़ाके की ठंड, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम Alert: CG में कड़ाके की ठंड, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के कई इलाके शीत लहर की चपेटे में हैं। मौसम विभाग ने शीत लहर को लेकर अगले 48 घंटे के लिए प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर से आ रही शुष्क व ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में लगातार गिरावट जारी है। रविवार को तापमान में 4 से 5 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। प्रदेश में उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में हाड़ कंपाने वाली ठंड जारी है।

शनिवार को मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, कवर्धा, पेंड्रारोड और उससे लगे हुए जिलों के एक-दो स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है।