• 17/09/2024

झाड़ू लगाने वाले दलित सफाईकर्मी का बेटा बनेगा दिल्ली का नया CM? चर्चा में आया ये नाम

झाड़ू लगाने वाले दलित सफाईकर्मी का बेटा बनेगा दिल्ली का नया CM? चर्चा में आया ये नाम

Follow us on Google News

दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? नाम पर चल रहा सस्पेंस आज दोपहर 12 बजे खत्म हो जाएगा। वैसे तो सीएम के रेस में तकरीबन आधा दर्जन लोगों का नाम है। लेकिन सीएम के नाम को लेकर अरविंद केजरीवाल चौंका सकते हैं। आगामी चुनावों के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल एक तीर से कई शिकार कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के सीएम का ताज किसी दलित नेता को पहनाया जा सकता है। दो दलित नेताओं के नाम सबसे आगे चल रहें हैं। जिसमें कि दलित समाज से आने वाले कुलदीप कुमार और राखी बिड़ला का नाम शामिल है।

कुलदीप कुमार एक सफाई कर्मी के बेटे हैं। चाय वाला के बेटे की काट के तौर पर सफाई कर्मी के बेटे कुलदीप कुमार की ताज पोशी हो सकती है। दलित समाज से आने वाले कुलदीप कुमार कोंडली से विधायक है। बेहद सामान्य परिवार से आऩे वाले कुलदीप कुमार के पिता एमसीडी में सफाई कर्मी हैं और उन्हें रोज दिल्ली की सड़कों पर झाड़ू लगाते देखा जा सकता है। बेटे के विधायक बनने के बावजूद पिता ने अपना काम नहीं छोड़ा है।

दूसरा नाम राखी बिड़ला का है। उन्हें दलित के साथ ही महिला होने का लाभ मिल सकता है। ऐसा करने से केजरीवाल महिलाओं के साथ ही दलित वोटों को साध सकते हैं। मंगोलपुरी सीट से विधायक राखी अन्ना आंदोलन में भी शामिल रह चुकी हैं। वे दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। वर्तमान में वे विधानसभा में डिप्टी स्पीकर हैं।

इन दो नामों के अलावा केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और गोपाल राय के नाम की चर्चा है। इनके अलावा केजरीवाल की पत्नी सुनीता का नाम भी सुर्खियों में हैं। हालांकि केजरीवाल आगामी चुनावों के मद्देनजर ऐसे व्यक्ति को सीएम की कुर्सी पर बैठा सकते हैं, जिसका चुनावों में पार्टी को लाभ मिल सके।