• 28/09/2024

श्रमिकों को मिलेगी अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, श्रममंत्री ने दिए निर्देश, पूरे राज्य में लागू होंगे ये नियम

श्रमिकों को मिलेगी अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, श्रममंत्री ने दिए निर्देश, पूरे राज्य में लागू होंगे ये नियम

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के श्रममंत्री लखनलाल देवांगन ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम की क्षेत्रीय परिषद के साथ बैठक की। छत्तीसगढ़ श्रमिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए में कर्मचारी राज्य बीमा योजना को पूरे राज्य में लागू किए जाने पर जोर दिया गया।

इस बैठक में बिलासपुर में नया अस्पताल खोलने, गंभीर रोगों के इलाज के लिए अनुबंधित निजी अस्पतालों में कैशलेस रेफरल की सुविधा, भिलाई और रायगढ़ के अस्पतालों में सुविधा बढ़ाने पर सहमति दी।

श्रमिकों को कैंसर, किडनी जैसे गंभीर रोगों के ईलाज के लिए औषधालयों से सीधे अनुबंधित निजी अस्पतालों में कैशलेस रेफरल की सुविधा भी मिलेगी। बिलासपुर में नया 100 बिस्तर अस्पताल के लिए राज्य सरकार द्वारा जल्द भूमि उपलब्ध कराएगी।

बीमित व्यक्तियों एवं नियोक्ताओं की सुविधा के लिए कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर के क्षेत्रों को मिलाकर कर्मचारी राज्य बीमा निगम का उप क्षेत्रीय कार्यालय प्रारंभ करने का प्रस्ताव का बैठक में अनुमोदन किया गया है।