- 27/07/2024
आतंकी हमले में पाक सेना का हाथ! 1 जवान शहीद, 4 घायल, 1 दहशतगर्द भी ढेर
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा जिले में शनिवार सुबह भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। वहीं मेजर सहित 4 जवान घायल हुए हैं। जबकि एक आतंकी के भी मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक सेना को मुच्छल सेक्टर के कुमकाडी इलाके आतंकी छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सेना ने जवानों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।
जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसके मुताबिक इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना की बाॉर्डर एक्शन टीम का हाथ है। हमले में शामिल लोगों में पाकिस्तान के एसएसजी कमांडो सहित पाकिस्तानी सेना के जवान होने का संदेह है।